31 May 2021 Current Affairs
Q.1. किस राज्य में 10 जुलाई तक "स्मार्ट किचन योजना" के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है ?
Ans. केरल
Q.2. किस एयरोस्पेस कंपनी के फाल्कन 09 रॉकेट से स्टारलिंक 28 मिशन को लांच किया है ?
Ans. स्पेसएक्स
Q.3. पंजाब सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा है ?
Ans. मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
Q.4. किसने "सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन" ओपीडी पोर्टल लॉब्य किया है ?
Ans. राजनारथ सिंह
Q.5. किस एसोसिएशन ने सभी टेनिस कोट्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग के उपयोग को लागू करने की घोषणा की है ?
Ans. यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन
Q.6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम पावरग्रिड को स्थानांतरित किया है ?
Ans. विद्युत मंत्रालय
Q.7. किसने आज युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है ?
Ans. उच्च शिक्षा विभाग
Q.8. किसने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की घोषणा की है ?
Ans. केंद्र सरकार
Q.9. किसका रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?
Ans. सामंत गोयल
Q.10. 30 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. हिंदी पत्रकारिता दिवस
No comments:
Post a Comment
Thanks for Visit!