30 May 2021 Current Affairs
Q.1. किसने पुड़चेरी में रहने वाले सभी परिवार वालों के लिए 3000 लॉकडाउन राहत के लिए घोषणा की है ?
Ans. एन. रंगास्वामी
Q.2. भारत में पहली बार किस देश के फूल के पौधे को वैज्ञानिक रूप से दर्ज किया गया ?
Ans. अफ्रीकी
Q.3. 95.1 प्रतिशत मतों के साथ बशर अल-असद को चौथी बार किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है ?
Ans. सीरिया
Q.4. ब्रिटेन ने किस कंपनी की कोरोना वेक्सीन की सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी है ?
Ans. जॉनसन एंड जॉनसन
Q.5. 29 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस, माउंट एवरेस्ट डे और अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस
Q.6. भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमत्त्य सेन को किस देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. स्पेन
Q.7. किस ई-कॉमर्स कंपनी और एमजीएम ने निर्णायक विलय समझौता करने की घोषणा की है ?
Ans. अमेज़न
Q.৪. किस राज्य ने "संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक 2021" को मजूरी दे दी है ?
Ans. हरियाणा सरकार
Q.9. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans. अरुण वेंकटरमन
Q.10. किस अभिनेता को यूनाईटेड नेशंस की एनवायर्नमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटा दिया गया है ?
Ans. रणदीप हुड्डा
Comments