28 May, 2021

28 May 2021 Current Affairs

28 May 2021 Current Affairs

Q.1. केंद्र सरकार ने किस देश के अडू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है ?

Ans.मालदीव

Q.2. भारत और किस देश ने दोनों देशो के समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है ?

Ans. ओमान

Q.3. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को कितने वर्ष के लिए सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ?

Ans. 2 वर्ष

Q.4. किस अभिनेता को यूएई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है ?

Ans. संजय दत्त

Q.5. उत्तर रेलवे ने हत्या का आरोप होने की वजह से किस भारतीय पहलवान को निलंबित करने का आदेश दिया है ?

Ans. सुशील कुमार

Q.6. भारतीय संविधान के अनु. 217 की धारा (1) के तहत किस HC के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त व्यायाधीशों को पदोन्नत किया है ?

Ans. केरल उच्च न्यायालय

Q.7. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस वर्ष में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है ?

Ans. 2023

Q.8. हाल ही में किसे FIH प्रेसिडेंट्स अवार्ड प्रदान किया गया है ?

Ans. वी. के. पांडियन

Q.9. किसे लाइबेरिया में नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans. प्रदीप कुमार

Q.10. प्रतिवर्ष वेसाक दिवस कब मनाया जाता है ? 

Ans. 26 मई‌‌

No comments:

Post a Comment

Thanks for Visit!

Join WhatsApp Join Telegram