22 May, 2021

22 May 2021 Current Affairs

 22 May 2021 Current Affairs 

Q.1. चीन के द्वारा कौन सा "महासागर अवलोकन सैटेलाइट" लॉन्च किया है ? 

Ans. 'Haiyang-20'

Q.2. दिव्यांगजनों के पुनरुत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया गया है ?

Ans. CBID

Q.3. "रित्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवेनेस इंडेक्स" में भारत का रैंक क्या है ?

Ans. तीसरा

Q.4. भारत के कितने विरासत स्थल को यूनेस्को के 'वल्ल्ड हेरिटेज साइट्स' की सूची में शामिल कर लिया गया है ?

Ans. 6, Six

Q.5. भारतीय महिला टीम किस देश में पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी ?

Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.6. कॉमर्शियल वाहनों द्वारा लिये जाने वाले ई-वे बिल प्रणाली को किन दो तकनीकों के साथ जोड़ दिया गया है ?

Ans. फास्टैग और आरएफआईडी

Q.7. भारत में 21 मई 2021 को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. नेशनल एंटी-टेररिज्म डे

Q.8. सी. के. कुमारवेल ने कमल हासन की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनकी पार्टी का नाम क्या है?Ans. मक्कल निधि मय्यम

Q.9. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कितने हजार दर्शोंको की मौजूदगी रहेगी ? 

Ans. चार हजार

Q.10. 21 मई को विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ? 

Ans. अंतर्राष्ट्रीय चाय, दिवस और विश्व मैडिटेशन दिवस‌‌

No comments:

Post a Comment

Thanks for Visit!

Join WhatsApp Join Telegram