13 May, 2021

13 May 2021 Current Affairs

13 May 2021 Current Affairs 
 Q.1. HDFC Bank और कॉमन सर्विस सेंटर (csc) के संयुक्त प्रयास से किस नाम से चैटबोट लॉल्य किया गया है ?
 Ans. EVA 
 Q.2. किस भारतीय मूल के इम्यूनोलॉजिस्ट को 'राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी' के लिए चुना गया है ? 
Ans. शंकर घोष 
 Q.3. किस देश के जनगणना के अनुसार पिछले एक दशक में देश की आबादी 72 मिलियन बढ़कर 1.41 बिलियन हो गई है ? 
Ans. चीन 
 Q.4. किस का बनाया गया स्टिकर "एस्ट्रो लिज लैब" कैप्सूल में रखकर चांद पर भेजा जायेगा ? 
 Ans. एस्ट्रोनॉट एलिजाबेथ नॉर्मन 
 Q.5. कौनसी भारतीय क्रिकेटर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी है ? 
Ans. स्मृति मंधाना 
 Q.6. 12 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ? 
 Ans. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 
 Q.7. "हर घर जल" के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला पुडुचेरी कौनसा केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ? 
Ans. चौथा 
 Q.8. एक दिन में कितने मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का रिकॉर्ड बनाया है ? 
Ans. 831 मीट्रिक टन 
 Q.9. नीति आयोग और किस कंपनी ने "कनेक्टेड कॉमर्स" नाम से एक रिपोर्ट जारी की है ? 
Ans. मास्टरकार्ड 
 Q.10. किस देश के 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है ?
 Ans. अमेरिका

No comments:

Post a Comment

Thanks for Visit!

Join WhatsApp Join Telegram