- बंगाल विभाजन 16 अक्टूबर , 1905 को हुआ , उस समय शोक में गाया गया गीत एक स्वतंत्र देश का राष्ट्रगान बना , वह गीत क्या था ? आमार सोनार बांगला
- 1898 में भारत पधारी भागिनी निवेदिता किस देश की थीं ? - आयरलैण्ड की
- अशोक चक्र क्या है ? - शान्ति काल में वीरता का सर्वोच्च सम्मान
- ' पंजाब नाइट्स ऑफ फाल्सहुड ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ? - के . पी . एस . गिल
- वचनेश त्रिपाठी की कौन सी पुस्तक स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगाँठ पर विशेष प्रकार से चर्चित रही थी ? - जरा याद करो कुर्बानी
- तृणमूल ( Grassroot ) कांग्रेस का गठन किसने किया ? - ममता बनर्जी ने
- आजाद हिन्द फौज के युद्ध गीत को भारतीय सेना के गीत के रूप में अंगीकार कर लिया गया है , यह गीत है ? . . . - कदम - कदम बढ़ाए जा . . . . . .
- ' कथा सरित्सागर ' के रचयिता कौन हैं ? . - महाकवि सोमदेव
- प्रेम कविताओं के उत्कर्ष के रूप में गाने वाली कृति ' कनुप्रिया ' के रचनाकार कौन हैं ? – धर्मवीर भारती
- ' वंदे मातरम् ' के उर्दू रूपान्तर ' माँ तुझे सलाम ' को उसकी आत्मा के साथ क्रूर मजाक माना जा रहा है । इस उर्दू रूपान्तर को किस संगीतकार ने लयबद्ध किया है ? - ए . आर . रहमान ने
24 March, 2020
24-03-2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for Visit!